गरियाबंद/राजिम। RAJIM NEWS : आज गुरुवार को शहीद स्मारक चौक मेंन रोड फिंगेश्वर में साईं भक्त और नगरवासी साई पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन के रुप में एकत्रित होकर जनता जनार्दन और मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया है। हमारे क्षेत्र में साईं बाबा का प्राचीन स्थान होना ही सबसे महत्वपूर्ण बात है, जहां तक शिरडी और उसके आसपास के इलाकों को छोड़कर पूरे हिन्दुस्तान और कहीं भी साईं बाबा का प्राचीन स्थान नहीं है जो टेका में है और साईं पीकरी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां सदियों से टेका में साईं बाबा की ग्राम देवता के रूप में पूजा हो रही है। साईं भक्त मोहन ठाकुर द्वारा उक्त स्थान की महिमा साईं भक्तो और श्री शिरडी साईं ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा सारी दुनिया मे प्रसारित किया गया।
आज इस छोटे से गांव टेका का यह पावन स्थान साई पीकरी धाम बन गया है यदि समय रहते सरकार द्वारा इसे पर्यटक स्थल की घोषणा की जाती है तो निश्चित तौर पर साईं भक्ति प्रवाह के चलते साईं भक्ति के नाम पर पुरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का एक अलग ही पहचान होगी।
साईं भक्तो द्वारा साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल बनाने की मांग के साथ साथ साईं बाबा की पूजा अर्चना कर सभी भक्तों में प्रसाद और पाम्पलेट वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मनोज सोनकर, मनोज शर्मा , मुकेश साहू , धन्नु हरित , पिंकेश श्रीवास ,कुमेश साहू, घनश्याम कश्यप, योगेश शर्मा, सोम यदु, राहुल राजवंशी, मयंक शर्मा, चिराग यदु, यश शर्मा व ताराचंद साहू के अलावा बहुत अधिक संख्या में माताएं बहनें और साईं भक्त उपस्थित थे।
साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल बनाने के समर्थन में साईं भक्तो और ग्रामवासियों का धरना प्रदर्शन
साईं भक्तो , स्पोर्ट्स क्लब और ग्राम वासीयो ने आज गांधी चौक पर एकत्रित होकर साई पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने का समर्थन दिया और मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया है कि यह मांग उचित है साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल बनाया जाएगा, तभी इस क्षेत्र में साईं भक्ति प्रवाह में वृद्धि होगी। साईं भक्त मोहन ठाकुर द्वारा समय-समय में साईं पीकरी धाम टेका और साईं सेवा संस्थान राजिम में अनेक प्रकार से सामाजिक और जन कल्याण का कार्य किया जाता है उक्त मांग पुरा हो जाने से गरियाबंद जिले में ही नहीं वरन् पुरे छत्तीसगढ़ में जनकल्याणकारी,सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग के साथ साथ साईं भक्तो और स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने श्री साईं बाबा की पूजा अर्चना कर सभी भक्तों में प्रसाद और पाम्पलेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपकार शुक्ल , भोगेंद्र सिन्हा , मोहन यादव , पीयूष पटेल, मेघनाद साहू, वासुदेव तारक, खिलेश तारक, ओमेश सिन्हा, सोमनाथ ध्रुव, लोकनाथ ध्रुव, रोहित तारक ,केशव निषाद, प्रशान्त चौहान व दीपक सेन के साथ बहुत अधिक संख्या में माताएं बहनें और साईं भक्त उपस्थित थे।
गरियाबंद में प्रसाद और पाम्पलेट वितरण किया गया
गरियाबंद में भी साई भक्तो ने साईं पीकरी धाम टेका के समर्थन में साईं बाबा की पूजा अर्चना कर धरना प्रदर्शन के रुप में सभी साईं भक्तो को सहयोग की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की और सभी भक्तों में प्रसाद और पाम्पलेट वितरण किया गया।
डॉ, श्रीरामचंद्रन रॉव, नन्द कुमार वर्मा, महेश्वर प्रसाद दुबे, गोविंद प्रसाद गुप्ता,महेंद्र सिंह राजपूत, मुकेश मिश्रा, राधेश्याम सोनवानी, राजकपूर तारक, जी,आर, ठाकुर, बँटी सिन्हा, दिलेश्वर सिन्हा, मुकेश कुमार पुजारी आदि।
कोपरा में भी साईं भक्त एकत्रित होकर किए धरना प्रदर्शन
गरियाबंद जिले में सभी साईं भक्तो ने साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने का समर्थन किया है सभी जगह साईं भक्त एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन के रुप में अपनी मांग को छत्तीसगढ़ सरकार तक पहुंचाने के लिए जनता जनार्दन और मीडिया का सहारा लेकर साईं भक्तो में प्रसाद और पाम्पलेट वितरण करेंगे। आज कोपरा और फिंगेश्वर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आगे पांडुका, गरियाबंद छुरा धमतरी महासमुंद और रायपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है।
जन जन की आवाज बनेगी साई पीकरी धाम टेका
हर जगह से साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल बनाने के लिए साईं भक्तो ने ठाना है अभी तक कहीं भी (शिरडी व शिरडी के आसपास के अलावा ) साईं बाबा का प्राचीन ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर विद्यमान नहीं है इसलिए सभी साईं भक्त साईं के इस धरोहर को संजोकर रखना चाहते हैं और हमें यकीन है छत्तीसगढ़ सरकार हमारे क्षेत्र में साईं भक्ति प्रवाह की दिशा में हमें निश्चित सहयोग करेगी और साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करेगी ।