आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी विशेष काम को करने के लिए रहेगा। यदि आप उसे लंबे समय से टाल रहे थे, तो आपको उसे अवश्य करना होगा। आपकी संतान को कहीं बाहर नौकरी का कोई ऑफर आने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने आय को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की सेहत की चिंता सता सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचारकर चलने के लिए रहेगा। आपको किसी पुराने लेनदेन को चुकता करना होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग यदि किसी डील को पार्टनरशिप मे फाइनल ना करें, नहीं तो उसमें उनको धोखा मिलने की संभावना है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। जो जातक सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें अपने कामों को लेकर सतर्क रहना होगा और उन्हें किसी दूसरे पर न डालें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में यदि ढील देंगे
सिंह (Leo)
शुक्रवार को जीवनसाथी के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. पैतृक धन संपत्ति में वृद्धि होगी. किसी महत्वपूर्ण पड़े अधूरे कार्य के पूरे होने से आय का नवीन स्रोत खुलेगा. कृषि कार्य में धन लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. आर्थिक पक्ष सुधरेगा.
कन्या (Virgo)
शुक्रवार के दिन धन के आगमन का इंतजार ही करते रहेंगे. लेकिन धन नहीं आएगा. सरकारी कार्य में संलग्न लोगों को धन लाभ हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य के बनते बनते रुक जाने से धन आते-आते रुक जायेगा. परिवार में अनावश्यक धन खर्च करने की प्रवृत्ति परिजनों द्वारा देख आपके मन में भारी कष्ट होगा. भूमिगत द्रव्यों, खदानों, आदि के कार्य में संलग्न लोगों को यकायक कोई बड़ी सफलता एवं लाभ हो सकता है.
तुला (Libra)
शुक्रवार के दिन आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन एवं संपत्ति में वृद्धि होगी. कोई पुराना भूमि विवाद सुलझ जाएगा. पशुपालन के कार्य में संलग्न लोगों को अच्छी आमदनी होगी. शिक्षा संस्थानों से जुड़े लोगों को सरकार की किसी योजना के कारण बड़ा लाभ होगा. माता-पिता से वस्त्र एवं उपहार प्राप्त होंगे. भोग विलास पर अत्यधिक धन खर्च करने से पहले सोचे समझे तभी निर्णय करें.
वृश्चिक (Scorpio)
शुक्रवार के दिन आपको लाभ ही लाभ होगा. आप अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करें. कीमती सामान खरीद कर घर लाएंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी से कीमती उपहार अथवा धन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को अपने माता-पिता से मनचाहा उपहार प्राप्त होगा. घर में सुख सुविधा पर अत्यधिक धन खर्च करेंगे.
धनु (Sagittarius)
आप मिट्टी को पकड़ोगे तो वह सोना बन जाएगी. आप जहां प्रयास करेंगे वहां से आय होगी. मजदूर वर्ग को लाभ होगा. आजीविका चलने वाले लोगों को विशेष सफलता एवं लाभ होगा. धन लाभ होगा. नौकरी में अच्छी लग्न एवं ईमानदारी कार्यशैली से प्रभावित होकर आपके मालिक आपका वेतन बढ़ा देंगे. और साथ ही कोई उपहार आपको दे सकते है.
मकर (Capricorn)
बच्चों के खिलौने की व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. ट्रैवल एजेंसी, टैक्सी ड्राइवर, परिवहन विभाग से जुड़े लोगों को सफलता एवं धन लाभ होगा. सेक्स वर्कर के कार्य में संलग्न लोगों को विशेष लाभ होने वाला है. उनकी आमदनी अच्छी होगी. सेल्समैन का कार्य करने वाले लोगों को अच्छा व्यापार प्राप्त होगा.
कुंभ (Aquarius)
आपके एक अच्छे निर्णय के कारण आपको व्यापार में धन लाभ होगा. भवन निर्माण संबंधी कार्यों में लगे लोगों को आय बढ़ाने के संकेत प्राप्त होंगे. सुख उपभोग की वस्तुओं पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. सट्टे आदि से बचें, अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है. राजनीति में कोई लाभ का पद अथवा जिम्मेदारी मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
मीन (Pisces)
मीन राशि वालों को पैतृक धन संपत्ति मिल सकती है. किसी साथी से कीमती उपहार मिल सकता है. आपको धन की प्राप्ति होगी. आर्थिक एवं व्यापारिक योजनाओं का विस्तार होगा. किसी कार्य से आपको लाभ होगा. सफलता मिलेगी. पुराने आय स्रोतों की अनदेखा न करें. उन पर अधिक ध्यान दें. संपत्ति संबंधी विवादों को सुलझाने का प्रयास करें. उन्हें बढ़ाने न दें. आय व्यय में तालमेल बिठाएं.