ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। हाालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस जोरदार हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है।
सीएम ने लिखा कि
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 25, 2024
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा,
“बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है…मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं…दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है…राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है…घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है…”
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है…मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं…दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है…राहत और बचाव कार्य… pic.twitter.com/XkIQSoQEA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि
बेमेतरा के बेरला थाना अंतर्गत बोरसी के बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 10-12 लोगों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
ॐ शांति !!