दीपेश पंद्रो. मोहला | CG NEWS: नवीन जिला मोहला-मानपुर, अम्बागढ़ चौकी को स्थापित हुए दो वर्ष हो चुके हैं, लेकिन जिले में गौण खनिज, जैसे रेत, मुरुम, और ईंट के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन की उदासीनता बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन अवैध खनन और परिवहन करने वालों के प्रति मेहरबान नजर आता है। जहां एक ओर अवैध खनन के चलते पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की नाकामी से सरकारी राजस्व को भी बड़ा घाटा हो रहा है।
बता दें कि लाल ईट का अवैध कारोबार को बड़े आसानी से अंजाम देकर प्रति वर्ष शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जाता है, जिसकी जानकारी स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी से लेकर जिले के जिम्मेदार उच्च अधिकारी तक को बखूबी है।
पर खनिज विभाग हो या फिर राजस्व विभाग दिखावे की कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर देते हैं और वाहवाही बटोरते हैं।