राजनांदगांव | CG News: बस्तर क्षेत्र के झीरम घाटी में आज से 11 वर्ष पूर्व नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के आला नेताओं , पुलिस जवानों की शहादत को नमन करने के लिए राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने अपने नेताओं के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार, शहर के कांग्रेसी नेता अलानूर भिंडसरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तात्कालिक अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं को उनकी शहादत की 11वीं बरसी पर नमन करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा को महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलजीत सिंह पिंटू , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री थानेश्वर पाटील सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए राजनांदगांव शहर के प्रति पूर्व विधायक स्वर्गीय उदय मुदलियार की सोच और उनके कार्यों को याद किया। वहीं इस हमले में शहीद अन्य कांग्रेसी नेताओं और पुलिस जवानों की शहादत को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि आज का दिन वह कल दिन है जब हमने अपने नेताओं को खोया है। उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकाली थी सभा से लौटते वक्त झीरम घाटी के नक्सली हमले में उनकी शहादत हो गई। आज उनकी शहादत की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
श्रद्धांजलि सभा पश्चात कांग्रेस जनों ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर लगी शाहिद उदय मुदलियार और अलानूर भिंडसरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उदय मुदलियार अमर रहे, अलानूर भिंडसरा अमर रहे के नारे लगाते हुए जीराम घाटी के शहीदों की शहादत की 11वीं बारसी पर उन्हें नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।