ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग एडवांस्ड का आयोजन 26 मई के दिन यानी कल होगा । एडमिट कार्ड रिलीज हो चुके हैं और कैंडिडेट्स की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. परीक्षा देने जाने से पहले कुछ नियमों के बारे में जान लें ताकि उस दिन कोई परेशानी न हो.
इन नियमों का रखें ध्यान
- सबसे पहले एडमिट कार्ड पर दिए डिटेल चेक कर लें और जो नियम दिए गए हैं खासकर रिपोर्टिंग टाइम वगैरह उनका खास ध्यान रखें.
- समय से पहले केंद्र पहुंच जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करें.
- एडमिट कार्ड वैरीफिकेशन में समय लग सकता है इस समय संयम रखें. अपने साथ ओरिजिनल वैलिड फोटो आईडी भी जरूर ले जाएं.
- आईडी कार्ड के तौर पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज/स्कूल आईडी, आधार कार्ड आदि में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने साथ बॉल प्वॉइंट पेन भी ले जाएं. ये काला हो और ट्रांसपैरेंट हो ये जरूरी है.
- साथ में पेंसिल और इरेजर भी ले जा सकते हैं.
- समय देखने के लिए सिंपल घड़ी पहनकर जा सकते हैं. स्मार्ट वॉच या फैशनेबल वॉच कतई न पहनें.
- किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ ना ले जाएं. कैलकुलेटर, ईयर फोन, सेलुलर डिवाइस, हेल्थ बैंड कुछ भी अपने साथ ना रखें वर्ना ये बाहर ही छोड़ने पड़ेंगे.
- लॉग टेबल भी ना ले जाएं.
- एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लयरेशन फॉर्म जरूर ले जाएं.
- किसी तरह का हैंडबैग या वॉलेट या ऐसा कोई दूसरा आइटम भी साथ में ना ले जाएं.
- फुल स्लीव्स के फैन्सी कपड़े, जिनमें बहुत बड़े बटन हों या बहुत सारी पॉकेट हों या जिनमें डिजाइन के तौर पर फ्रिल्स वगैरह लगे हों, ऐसे टॉप, कुर्ते, ब्लाउज आदि पहनकर ना जाएं.
- कई सारे फोल्ड वाले कपड़े भी ना पहनकर जाएं.
- कपड़े सिंपल हों ज्यादा डिजाइनदार नहीं और न बहुत टाइट हों और ना ही बहुत ज्यादा ढीले.
- किसी प्रकार की एक्सेसरी ना पहनें, न बालों में कोई फैशनेबल चीज लगाएं या बड़े बैंड पहनकर जाएं. किसी प्रकार की ज्यूलरी भी ना पहनें.