Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live :लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में 543 सीटों में से 428 पर मतदान पूरा हो चुका है. शनिवार को यानी आज छठे चरण का मतदान है. छठे चरण के दौरान आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. छठे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 889 कैंडिडेट्स मैदान में हैं.
इस चरण में बिहार (8 सीटें), हरियाणा (सभी 10 सीटें), जम्मू-कश्मीर (एक सीट), झारखंड (4 सीटें), दिल्ली (सभी 7 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें) और पश्चिम बंगाल (8 सीटें) पर मतदान होगा. इसके अलावा, ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा.छठे चरण के लोकसभा चुनाव में प्रमुख सीटों की बात करें तो नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, चांदनी चौक; उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर और आजमगढ़, जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी; पश्चिम बंगाल के तमलुक, मेदिनीपुर; हरियाणा के करनाल, कुरूक्षेत्र, गुड़गांव, रोहतक और ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर आदि प्रमुख हैं.
छठे चरण मेंं इन 10 हस्तियों की साख दांव पर
धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, अभिजीत गंगोपाध्याय, मनोहर लाल खट्टर, नवीन जिंदल, संबित पात्रा, राज बब्बर, बांसुरी स्वराज सहित कई हस्तियों की साख दांव पर हैं.