बड़वाह | MP News: मई माह में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है| बीते कई दिनों से पारा 44 डिग्री के पार है। चिलचिलाती धुप लोगों को परेशान कर रही है। वहीं सूरज तीखी धूप से कहर बरपा रहा है। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बड़वाह के पास नावघाट खेडी नर्मदा तट पर शाम को बड़ी संख्या में नर्मदा स्नान के लिए लोग सपरिवार पहुंच रहे है।
वहीं युवाजन यहाँ तैराकी का लुत्फ़ उठा रहे है। नावघाट खेडी कर नर्मदा तट के पुराने घाट पर प्रतिदिन शाम करीब 5 बजे से ही आमजन नर्मदा तट पहुंच जाते है |इसके बाद जैसे जैसे शाम होती है स्नान करने वाली की भीड़ बढ़ती चली जाती है।शाम करीब 7 बजे तक लोगो का जमावड़ा यहाँ रहता है।कई परिवारजन यहाँ अपे बच्चो को तैराकी सिखाते है तो कई गोते लगाने की कोशिश भी करते है। सबसे ज्यादा भीड़ युवाओ की रहती है।युवाओं की टोली बड़ी संख्या में अलग-अलग घाटो में स्नान के साथ विभिन्न जलक्रीडा एवं स्पर्धाए करती नजर आती है। बच्चे,महिलाए बुजुर्ग सब यहा नर्मदा जल में अपने आपको उर्जावान महसूस करते है। उनके मुताबिक नर्मदा तट पर रहने वालो का ये सौभाग्य है की नर्मदा के दर्शन से जहाँ उन्हें पुण्य प्राप्त होती है तो वही स्नान कर भीषण गर्मी से राहत भी मिलती है।उल्लेखनीय है की नावघाट खेड़ी में बने घाट बेहद पुराने है। साथ ही घाट बड़ा होने एवं जल स्तर कम होने के कारण अधिक संख्या में लोग यहाँ आराम से स्नान कर पाते है।रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में इंदौर,सनावद एवं आसपास के क्षेत्रो से लोग भी लोग स्नान के लिए पहुंचते है।