रायगढ़ | Raigarh News: पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा द्वारा जुआ, सट्टा और अवैध शराब में संयुक्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है, इसी कड़ी में थाना प्रभारी सरसिंवा सउनि टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश पर बीते शुक्रवार की शाम अपने स्टाफ के साथ ग्राम खम्हरिया अंतराम साहू के घर पीछे बांड़ी पास जुंआ रेट कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार सरसिंवा थाना प्रभारी एएसआई टीकाराम खटकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खम्हरिया निवासी अंतराम साहू अपने घर पीछे बांड़ी पास अवैध रूप से ताश पत्ती से जुंआ का खेल संचालित कर रहा है।
सूचना मिलने पर एएसआई खटकर ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर दबिश देकर 6 जुआरियों को पकड़ा और उनके पास से नकदी समेत जुंआ में इस्तेमाल होने वाले सामान और कार को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी गणेशराम बघेल पिता महादेव प्रसाद बघेल उम्र 40 वर्ष निवासी गिरसा थाना सरसीवा, अंतराम साहू पिता करमसिंह साहू उम्र 33 वर्ष वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया थाना सरसीवा, लाला श्रीवास पिता लक्ष्मण श्रीवास उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गिरसा , दिनेशकुमार साहू पिता बिरीछराम साहू उम्र 34 वर्ष निवासी चांटीपाली , राजेन्द्र जायसवाल पिता हुलास जायसवाल उम्र 23 वर्ष निवासी छपोरा थाना माल खरौदा , मदन साहू पिता गणेशराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी छपोरा जिला सक्ती आरोपी के पास से जप्ती 52 पत्ती ताश नगद रकम 2 लाख 9 हजार रूपये एक चटाई, एक कार एक्सएल-6 सीजी 11 बीएम 5347 कीमत 15 लाख रु. का जप्त किया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध जुआ अधिनियम 2022 अंतर्गत होने के कारण आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गयी है।