रायगढ़। CG Politics News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने ओपी चौधरी ने ओडिशा चुनाव प्रचार के दौआन सत्ता धारी बीजू जनता दल के मुखिया नवीन पटनायक के स्वास्थ्य का हवाला देकर पर्दे के पीछे से पंड्यांन को मुख्यमंत्री बनाए जाने का हवाला देते हुए कहा था जीतने पर ओडिशा के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। ओपी चौधरी के इस बयान के बाद ओडिशा की सियायत गर्मा गई।
वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओपी के बयान पर सफाई देते हुए कहा उनकी सेहत ठीक है और भाजपा झूठ फैला रही। स्वास्थ्य खराब होने और पांड्यान की बाहरी बताकर मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान के बाद बीजू जनता दल ने सियासी नुकसान के मद्देनजर नवीन पटनायक ने अपनी सफाई पेश करते हुए ओडिशा की जनता को यह बताने प्रयास किया कि वे स्वास्थ्य है और नवीन पटनायक को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
ओपी चौधरी के सियासी बयान से बैक फुट में आई बीजू जनता दल को अपनी सफाई पेश करनी पड़ी। ओडिशा में चुनाव प्रचार के दौरान ओपी ने बताया कि सत्ता संभालने के 6 माह के अंदर कैसे विष्णु देव साय की सरकार ने मोदी की गारंटी को चमत्कारिक तरीके से पूरा किया। ओडिशा की चुनावी सभाओं में ओपी स्टार प्रचारक रहे और उड़िया भाषी जनता के दिलो में मोदी प्रेम का बीज बोने में भी सफल रहे।