शबास छत्तीसगढ़ के पैरा-आर्म पहलवान श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में +85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।इस अवसर पर छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने छत्तीसगढ़ के बेटे श्रीमंत झा को बधाई देते हुए कहा उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है।श्रीमंत को इस जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं, आपको बता दें श्री होरा लगातार खेल और खेल से जुड़े हुए सभी खिलाड़ियो की मदद के लिए और उनके खिलाड़ियो के प्रदर्शन को लेकर पूरे देश सहित विदेशों में भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियो के किए सदैव उनके साथ रहते है
20 मई को शुरू हुई चैंपियनशिप फाइनल मैच में झा के शानदार प्रदर्शन के साथ संपन्न हुई। इस जीत ने मोल्दोवा में आगामी विश्व पैरा-आर्म कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए उनकी योग्यता भी सुरक्षित कर ली है। अपनी उपलब्धि पर विचार करते हुए, झा ने कहा, “यह जीत मेरे लिए विशेष रूप से विशेष है। मेरा ध्यान अब भविष्य के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर केंद्रित है जहां मेरा लक्ष्य भारत को और अधिक गौरव दिलाना है।”
श्रीमंत झा का पैरा-आर्म कुश्ती में एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है, उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। प्रत्येक हाथ में केवल चार अंगुलियों के साथ पैदा होने के बावजूद, 30 वर्षीय एथलीट ने लगातार असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया है।गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए, झा ने अपनी जीत भारतीय सैनिकों को समर्पित की।