ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार की शाम पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर पेड़ में उल्टा टांग अपने शराबी बेटे की पीट-पीटकर जान ले ली। वहीं पिटाई के दौरान बेटा पानी मांगता रहा, लेकिन बाप-बेटों ने पानी देना जरूरी नहीं समझा जिससे युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
मामला सूरजपुर शहर से लगे गांव पर्री का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पर्री निवासी 25 वर्षीय युवक जगन्नाथ सिंह आए दिन शराब पीकर घरवालों से वाद विवाद करता था। रविवार की शाम को भी जगन्नाथ सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। इस दौरान पिता रामभरोस सिंह से उसका विवाद हो गया। उसने रामभरोस सिंह के साथ मारपीट भी की और बाहर चला गया। जिसके बाद शराबी बेटे से विवाद के बाद रामभरोस सिंह का बड़ा बेटा शिवचरण सिंह घर लौटा तो पिता ने उसे अपने शराबी बेटे की करतुत की जानकारी दी।
छोटे भाई के शराब पीने की लत को लेकर पहले ही घर वाले परेशान चल रहे थे। इसी बीच घर मे लगातार चल रहे विवाद सुनकर बड़ा बेटा गुस्से में आ गया। इसके बाद शाम करीब 7 बजे जब जगन्नाथ सिंह वापस घर पहुंचा। शराबी बेटे के घर पहुंचते ही दोनों का फिर उससे विवाद हुआ। शराब के नशे में छोटा बेटा फिर से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। गुस्साए पिता और बड़े भाई ने भी मिलकर जगन्नाथ की बेदम पिटाई कर दी।
मारपीट के के बाद पिता-पुत्र ने उसके पैर बांधते हुए घर के पास आम के पेड़ से उल्टा लटका दिया। घायल युवक घरवालों और आसपास के लोगों से पानी मांगता रहा, लेकिन उसे किसी ने पानी नहीं दिया। उल्टा लटके- लटके रात को युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सुबह सूरजपुर टीआई विमलेश दुबे और एसआई संदीप कौशिक की टीम मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।