रत्नेश कुलदीप,गंडई पंडरिया। सन् 1993-94 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई में बारहवीं कक्षा उत्त्रीन किए छात्र-छात्राओं ने गंडई नगर के दुर्ग रोड स्थित श्याम वाटिका में सोमवार को छात्र एवं शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमे उस बैच के सभी छात्र-छात्राओं शामिल हुए। यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने मिलकर 30 साल पुरानी यादों को ताजा किया। छात्र-छात्रा शिक्षकों से मिलकर बेहद खुश नजर आए और बीते दिनों की धुन में रंग चले।
read more : CG NEWS : बहला फुसलाकर दूसरे राज्य लेजाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से छात्र अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए। छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और जहां वो काम करते हैं व कामयाबी किस तरह मिली इस बारे में भी बताया। छात्रों की कामयाबी की बातें सुन मौजूद शिक्षक भी गर्व से फूले नहीं समा रहे थे। छात्रों ने अपने गुरुजनों का सम्मान शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व ज्ञान की देवी सरस्वती अंकित सिक्का भेंट दिया गया। साथ ही सभी छात्रों को भी शिक्षकों हाथों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों में सी आर देवांगन, दिनेश बैस, बसंत पाटिल, चंद्रमणि चौबे, बैधनाथ नागेंद्र, वेणु चौबे शामिल रहे। शिक्षकों ने सभी को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम का आयोजन में सुनील मोटवानी, प्रवीण देवांगन, निरंजन महिपाल ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन रेखा वर्मा ने किया।
वर्षों बाद मिले तो खिल उठे चेहरे
1993-94 में बारवीं पास किए हुए पुराने साथियों का पुन: 30 वर्षों बाद शाला प्रांगण में मिले तो खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। छात्रों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई को वाटर कूलर भी भेंट किया। समारोह में अनेकों कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर सुनील मोटवानी, प्रवीण देवांगन, निरंजन महिपाल, कौशल राजपूत, चेतन रजक, चुम्मन साहू, लच्छू मेरावी, मार्कण्डेय साहू, विनोद गुप्ता, मुकेश कश्यप, मनोज चौबे, कमलेश नेताम, मुकेश धनकर, मंजू क्षत्रिय, हेमलता राजपूत, भारती अग्रवाल, सीमा बैस, निशा ताम्रकार, अंजली पदवेकर, करूणा कर्नावट, संध्या चंदेल, रेखा वर्मा, कविता मानिकपुरी, संध्या नामदेव उपस्थिति रहे।