जांजगीर चम्पा जिला के ग्राम लखुर्री के देवतालाब पचरीहा के गहरीकरण के कार्य करते समय मिला अद्भुत देवी -देवताओ का छोटे बड़े मुर्तिया एवं एक और कौन सा धातु का हाथी हैं पता नई जिसमे सोने की परत लगी दिखाई दे रही हैं।
पूर्वजो का कहना है की प्राचीन काल में तालाब में देवी-देवताओं हुवा करते थे आस -पास के लोग मूर्तियों को देखने के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़ गहरीकरण के पहले गांव के प्रतिएक घर से एक मुट्ठी चावल ले करके हवन और पूजन कार्यक्रम किया गया था सभी मूर्तियों को सुरक्षित गांव के मां महाकालेश्वरी मंदिर में रखा गया है|