नारायणपुर:- 29वीं वाहिनी भा.ति.सी.पु. बल द समवाय सी.ओ.बी. झारा द्वारा सी.ओ.बी. के अंतर्गत आने वाले गांव के बच्चों के लिए किकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस मैच प्रतियोगिता का शुभारंम्भ ग्राम कौशलनार एवं महिमागवाडी के मध्य खेला गया, जिसमें कौशलनार की टीम विजयी रही। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने से पहले हेमराज सिंह (सहायक सेनानी) ने बच्चों को खेलकुद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए आग्रह किया. साथ ही खेल भावना के साथ सौहार्दपूर्ण खेलने के लिए कहा। इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच आज कौशलनार एवं सी.ओ.बी. झारा 29वी वाहिनी भा०्.ति.सी.पु बल के मध्य खेला गया जिसमें सी.ओ.बी. झारा की टीम विजयी रही एवं कौशलनार की टीम उपविजेता रही। इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार कौशलनार के खिलाडी गोटा राम को दिया गया।
समवाय अधिकारी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महेन्द्र प्रताप (सेनानी) 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन पर सभी सी.ओ.बी. में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सेनानी महोदय हमेशा अपनी वाहिनी के कार्यक्षेत्र के ए.ओ.आर. में बच्चों के लिए खेल-कूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के साथ-साथ हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में द सम0 29वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु बल सी.ओ.बी. झारा द्वारा अपने ए.ओ.आर. में आने वाले गांवो में नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समय-समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम संचालित करने के साथ चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराती है, साथ ही ग्रामीण युवाओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर निकाली जा रहीं भर्तियों के फार्म भी आवेदन कर रही है।
अन्त में हेमराज सिंह (सहायक सेनानी) ने कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिए सभी टीमों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।