रायपुर। RAIPUR NEWS : अभनपुर में राजिम मार्ग पर बन रही नाली जो कि लोगों के लिए काफी समस्या उत्पन्न कर रही थी क्योंकि नाली की ऊंचाई काफी ज्यादा होने के कारण बरसात में जल भराव होने की स्थिति बनती जिससे कि लोगों को घर में भी पानी जाता जिसकी खबर ग्रैंड न्यूज़ ने प्रमुखता से दो दिन पूर्व ही प्रसारित की थी, जिसके बाद अभनपुर के शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए, आज स्थल पहुंचे जहां पर नाली बन रही थी, वहां पर जाकर लोगों से बात की एवं तत्काल वहां पर लोगों की समस्या का समाधान किया गया। अब जो नाली बन रही है वह 2 फीट नीचे बनेगी और सड़क से सिर्फ डेढ़ फीट ऊपर रहेगी, जो कि पहले करीब 4 फीट ऊपर बन रही थी, वह रोड से सिर्फ डेढ़ फीट ऊपर ही रहेगी, जिससे की बरसात के मौसम में भी पानी निकासी की व्यवस्था आसान रहेगी और जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, जिससे की लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है और लोगों ने भी मीडिया को धन्यवाद कहा जिससे कि लोगों को समस्या का समाधान मिला।