गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। CG BREAKING : ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौरेला नगर पंचायत में सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. बता दें कि अरविंद गुप्ता ने शिकायतकर्ता रविशंकर गुप्ता से बिल्डिंग परमिशन देने के ऐवज़ में रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद ACB ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : घूसखोर आरआई को कलेक्टर ने किया निलंबित, तहसील कार्यालय से रंगे हाथ 1 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया था आरआई
दरअसल, बिलासपुर में बेलगहना निवासी रविशंकर गुप्ता गौरेला में अपने आवासीय जमीन पर मकान बनाना चाहते थे, जिसके लिए नगर पंचायत गौरेला से भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए उन्होंने गौरेला नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता से संपर्क किया. अनुज्ञा जारी करने के एवज में अरविंद गुप्ता ने 8,000 रूपये की मांग की, जिसके बाद रविशंकर गुप्ता उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी.
आरोपी अरविंद गुप्ता ने शिकायतकर्ता रविशंकर गुप्ता को 8,000 रूपये लेकर बिलासपुर स्थित व्यापार विहार बुलाया. जैसे ही आरोपी ने पैसे हाथ में लिए ACB की टीम ने उसे रंगे हथों धर दबोचा. मामले में आरोपी सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.