मनोज श्रीवास्तव,कोरिया। CG NEWS : बिजली विभाग सब स्टेशनों में काम करने वाले करीब 100 ऑपरेटरों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे ऑपरेटर आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। परेशान ऑपरेटरों ने बिजली विभाग को सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। ऑपरेटरों ने काम बंद किया तो 24 से ज्यादा सब स्टेशन में काम प्रभावित होगा।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : छग में लू ने ली पहली जान; नर्सरी में काम कर रही महिला की हीट स्ट्रोक से मौत
बता दें कि कोरिया जिले में सब-स्टेशनों का संचालन ठेका माध्यम से हो रहा है। ठेकेदार के ऑपरेटर बिजली सब-स्टेशन का संचालन करते हैं। ऑपरेटरों के अनुसार ठेकेदार ने पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया है। मामले में बिजली विभाग के अधिकारी भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से ऑपरेटर के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इससे परेशान होकर ऑपरेटरों ने सामुहिक छुट्टी पर जाने की चेतावनी दी है। ऑपरेटरों ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से शिकायत करते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है।
ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें साढ़े 8 हजार के वेतन पर काम करना पड़ रहा है। सालभर से बोनस का भुगतान भी नहीं हुआ है। ऑपरेटरों को फरवरी, मार्च, अप्रैल महीने का भुगतान नहीं किया गया है। मई महीना भी बीतने को है पर अब तक वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से ऑपरेटरों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है। ऑपरेटरों ने बिजली विभाग के एसई से मुलाकात कर समस्या सुलझाने की मांग की है।
ऑपरेटरों ने बताया कि जीबीएस कंपनी ने उन्हें ठेके पर रखा है। ठेकेदार का कहना है तकनीकी कारणों से बिल का भुगतान नहीं हुआ है। कोरिया, एमसीबी समेत सूरजपुर के ऑपरेटरों को वेतन नहीं मिला । बिजली विभाग के अनुसार कोरिया, एमसीबी समेत सूरजपुर जिले में शहरी व ग्रामीण इलाके में 50 सब स्टेशन हैं। इन 50 सब-स्टेशनों में सभी में 4-4 ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। इनके काम पर बिजली विभाग की निगरानी रहती है। हालांकि बिजली सब-स्टेशन पूरी तरह से ऑपरेटरों पर ही निर्भर है। इसके बाद भी ठेका कंपनी द्वारा इन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है।
सीएसपीडीसीएल के एसई रमेश ठाकुर ने कहा कि 3-4 दिन के भीतर सब स्टेशन ऑपरेटरों को 2 महीने के वेतन का भुगतान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वेतन का भुगतान ठेकेदार के माध्यम से किया जाता है। ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया है तो विभाग के माध्यम से वेतन का भुगतान कराया जाएगा।