सुरेंदर लहरे साकिन सिद्धबाबा वार्ड नं. 07 अमोरा थाना अकलतरा द्वारा दिनांक 26.05.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.05.2024 को सोशल मिडिया के माध्यम से खबर वायरल हुआ कि शिवरीनारायण में जैतखंम में लगे सफेद झण्डे को उतार कर भगवा रंग का झण्डा को लगा दिया गया है ।
read more : JANJGIR CHAMPA NEWS:अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, कलेक्टर के निर्देशन में अवैध प्लाटिंग पर की जा रही कार्रवाई
सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच करने पर पाया गया कि ओमप्रकाश कस्यप उर्फ भगत एवं अन्य निवासी शिवरीनारायण के द्वारा समाज के आस्था के प्रतीक जैतखम्भ में सफेद झंण्डा को षडयंत्र कर आरोपी ओमप्रकाश कस्यप द्वारा सुनियोजित तरीके अपने परिचित साथियों के द्वारा शेटटी नगर वार्ड नं 15 शिवरीनारायण में अवैध कब्जा कर जैतखंम को घटना के दो दिन पहले गुपचुप तरिके से बिना सफाई का ध्यान रखते हुए स्थापित किया है। ओमप्रकाश कश्यप उर्फ भगत एवं अन्य के द्वारा सुनियोजित तरीके से अवैध कब्जा बरकरार रहे इसलिए ही जानबुझकर जैतखंम का निर्माण किया ताकि अवैध निर्माण नहीं टुटे नाहि कब्जा खाली करना पडे फिर भी कब्जा दुटने की जानकारी पाकर एक दिन पूर्व ही रात्रि में झण्डा बदलकर धार्मिक रंग देकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर सामाजिक सौहार्दता बिगाडने का प्रयास कियें कि रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
अवैध कब्जा को राजस्व विभाग अतिक्रमण हटाने की सूचना मिली
मुखबीर से सूचना मिला कि ओमप्रकाश कस्यप उर्फ भगत, शिवशंकर यादव और संजू चौहान द्वारा घटना कारीत कराया है जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में ओमप्रकाश कस्यप उर्फ भगत कस्यप से पुछताछ कर मेमोरण्डम में बताया कि मेरे साथी लोग आत्मानंद स्कूल के पीछे अवैध कब्जा कर मकान बनवा रहा है, वहा अपने साथियों को ऑफिस बनवाने के लिए मेरे निर्माणाधीन मकान से लगा हुआ जमीन दूंगा बोला था उन लोग भी वहा आकर बैठते थे ऑफिस में धार्मिक फोटो लगाये थे 01 सप्ताह पूर्व उक्त अवैध कब्जा को राजस्व विभाग अतिक्रमण हटाने की सूचना मिली थी। फिर उसके अन्य साथियों के द्वारा दिनांक 22.05.2024 को नाली के पास जैतखम्भ गाढ दिये थे और सफेद झण्डा लगा दिये थे ताकि राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण को न हटाया जा सकें।