बिलासपुर। Bilaspur News : कलेक्टर की सख्त नाराजगी के बाद भी विद्युत वितरण कंपनी के अफसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर तो दूर कंपोजिट बिल्डिंग की बिजली व्यवस्था 3 दिन से गड़बड़ है, इसके चलते शासन को सर्वाधिक राजस्व देने वाला देने वाले जिला पंजीयक कार्यालय का काम काज ठप्प पड़ा है। पक्षकार रजिस्ट्री के लिए चक्कर काटने विवश है।
ग्रैंड न्यूज़ के कैमरे में कैद इन तस्वीरों को आप खुद देख लीजिए। कैसे भीषण गर्मी से हलाकान पक्षकार बिजली ठप होने के कारण सुबह से बिजली आने के इंतजार में गमछे और रुमाल से पंखा झलते और पसीना पोछते बैठे है।
ग्रैंड न्यूज़ की टीम ने यहां बैठे 3 उपपंजीयको और अपने जमीन मकान की रजिस्ट्री के इंतजार में बैठे पक्षकारों से चर्चा की अफसरो ने तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वे बयान देने के लिए अधिकृत नहीं है।
वही पक्षकारों ने बिजली ठप्प होने की वजह से पिछले 3 दिनों से कार्यालय का चक्कर काटने और पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह शासन को सर्वाधिक राजस्व देने वाला विभाग है यहां बिजली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि रजिस्ट्री में दिक्कत न हो। इसके अलावा परिसर में पीने के पानी और प्रसाधन की व्यवस्था भी बनानी चाहिए।