बीजापुर। CG BREAKING : जिले के कोरंजेड़-बंदेपारा के बीच जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया था, वहीं अब मारे गये दोनों माओवादियों की शिनाख्त हो गई है.
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING: पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे एक महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर
मृत माओवादियों की पहचान मनीला पूनेम ऊर्फ मनीला पदम मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य (डीव्हीसीएम) जिस पर ईनाम आठ लाख की इनामी नक्सली रही. सूत्रों के मुताबिक सुचना के आधार पर खबर दिखाया था जिस पर मोहर लग गई. वही दूसरे नक्सली का नाम मंगलू कुड़ियम जो मद्देड़ एरिया कमेटी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर पार्टी सदस्य रहा है.
आपको बता दें कि बंदेपारा- कोरंजेड मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली का नाम मनीला है. DVCM मनीला बड़े नक्सल नेता नागेश की पत्नी है, जिसे विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद
वहीं मुठभेड़ के बाद कार्डन और सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से एक-एक महिला पुरूष माओवादी के शव के साथ 7.66 एमएम पिस्टल-01 नग, 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक -01 नग, टिफिन बम-02 नग, 12 नग जिलेटीन स्टीक, 8 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज 5 मीटर 500-500 के 60 नोट कुल 30.00 हजारू रूपये नगद, वायरलेस सेट-01 नग, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया, माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया.