हफीज़ खान.राजनांदगांव। CG NEWS : रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्य में फर्जी हाजिरी भरे जाने की शिकायत लेकर राजनांदगांव जिले के बोईरडीह ग्राम के लोगों ने आज कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर रोजगार सहायक और मेट की शिकायत करते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की है।
राजनांदगांव जिले के ग्राम बोउरडीह के निवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे शासकीय डबरी कार्य में रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हाजिरी भरे जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने कहा कि जब उन्होंने मास्टर रोल देखा तो लगभग 30 लोगों के नाम मास्टर रोल में शामिल किए गए हैं जो कार्य में नहीं आए। उन्होंने कहा कि इस फर्जी हाजिरी में रोजगार सहायक और मेट की मिली भगत है, जिन्हें हटाया जाना चाहिए। ग्रामीण देववती धनकर, उषा बाई साहू और गंगा दास मंडले ने कहा कि रोजगार सहायक रमेश देवांगन द्वारा फर्जी हाजरी भरी जा रही है। वहीं जो लोग ठीक तरीके से कार्य कर रहे हैं उनके रूपये में भी कटौती की जा रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मेट द्वारा मनरेगा कार्य में नहीं आने वाले अपने पति का नाम मास्टर रोल में डाला गया है, तो वहीं कई अन्य लोगों का भी नाम मास्टर रोल में भरकर फर्जी हाजिरी दिखाई गई है। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।