मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर। CG VIDEO : जिले के जनकपुर के तहसीलदार द्वारा अवैध राजस्व भूमि पर कब्जा जमा कर रहने वाले पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हुई, इस दौरान कई झुग्गी-झोपड़ी पर बुलडोजर भी चलाया गया। लगातार तहसीलदार द्वारा नोटिस देने पर भी और झुकी झोपड़ी खाली नहीं किया गया इसके बाद समझाइस देने पर भी अतिक्रमण कर रह रहे लोग अड़े रहे ।
मामला पूरा एमसीबी जिले भरतपुर विकासखंड जनकपुर का जहां तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण कर के रहने वालों पर चलाए गए बुलडोजर जब बुलडोजर रसूखदार कब्जाधारियों की बड़ी-बड़ी इमारतों की तरफ बढ़ा, तो कई बड़े नेता सामने आए और तहसीलदार से अतिक्रमण रोकने के लिए कहा लेकिन तहसीलदार ने किसी के दबाव को अनसुना करते हुए अपना काम जारी रखा और अतिक्रमण को हटाया
अब सवाल उठता है कि शासन अतिक्रमण हटाने में हर एक स्तर पर काम करती है लेकिन कहीं ना कहीं शासन का भी दबाव इन पर होता है, यह उन दबाव पर अपने अधिकारों का पूरी तरह से प्रयोग नहीं कर पाते, जहां आज राजस्व की कई एकड़ भूमि को बड़े-बड़े भूमाफिया कब्जा करके रह रहे हैं, उसे क्या शासनिक दबाव उठाना पड़ेगा, तहसीलदार ने बताया कि अभी तो शुरुआत है आगे भी कई अतिक्रमण करके रहने वालों पर भी कार्यवाही होगी।
तहसीलदार ने बताया कि जनकपुर की सरकारी भूमि पर अधिकांश भेजा कब्जा पाया गया है जिस पर आरटीआई के सामने झुग्गी झोपड़ियां ने कब्जा कर लिया था उनको हटाकर करीब 1 एकड़ मुक्त कराया गया है जिस पर तीन-चार घर बचे हुए हैं उन्हें नोटिस दिया गया है और भगवानपुर रोड पर भी अतिक्रमण करके रह रहे लोगों के ऊपर जल्द कार्रवाई होगी।