ग्वालियर। Coaching Timing : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में गर्मी को देखते हुए कोचिंग क्लासेज के संबंध में धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया है। दोपहर में कोचिंग संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य (Health) और जीवन सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, ग्वालियर में भीषण गर्मी जारी है। शहर में गर्मी का पारा 48 डिग्री तक पहुंच चुका है। इसे देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने कोचिंग सेंटर्स में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए धारा 144 लगाई है। दोपहर में कोचिंग संचालन पर बंद रहेंगे। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा को देखते हुए रोक लगाई है।
शहर में दोपहर में कोचिंग संचालन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। ऑफलाइन कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई की स्थिति सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक ही की जा सकेगी। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। आगामी 15 जून तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।