पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर नियुक्ति लगभग तय हो चुकी है। बीसीसीआई औपचारिक रूप से कभी भी उनके नाम का ऐलान कर सकती है। गंभीर टीम इंडिया में मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच कोच पद के लिए बातचीत चल रही थी।
read more : Gautam Adani : Airtel-Jio की बढ़ जाएगी टेंशन, दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है अडानी ग्रुप
भारतीय क्रिकेट में टीम में गौतम गंभीर को अगर राहुल द्रविड़ की जगह दी जाती है तो यह पहली बार होगा जब वह किसी टीम को कोचिंग देंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स और हाल ही में आईपीएल चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर रहे हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट की उनकी समझ को लेकर बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया का कोच बनाना चाह रही है।इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के बाद गौतम गंभीर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बीच लंबी बातचीत देखने को मिली थी। इस बातचीत के दौरान जय शाह काफी खुश नजर आ रहे थे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि गंभीर उसी समय में डील को पक्की कर ली है।