दंतेवाड़ा। Naxalites Surrendered in CG : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
इन्हें भी पढ़ें : Two Naxalites Arrested in CG : दो नक्सली गिरफ्तार, हत्या, आगजनी लूटपाट जैसे घटनाओं में थे शामिल
बता दें कि ये सभी नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे, जो नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे.
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी माओवादी सहित कुल 815 माओवादियों ने सरेंडर कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.