नई दिल्ली। WEATHER UPDATE : दिल्ली में गर्मी से के सारे रिकॉर्ड टूट गए है, इस झुलसा देने वाली तेज धुप और गर्मी से लोग परेशान है. वहीं इसी बीच आज पहली बार दिल्ली में पारा 52 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया. IMD के मुताबिक, मंगेशपुर में 51.4°C डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG WEATHER UPDATE: टूटा रिकॉर्ड: नौतपा का पांचवा दिन, छत्तीसगढ़ में 47 डिग्री के पार पहुंचा पारा, 21 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट
वहीं 31 मई को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति रहने की संभावना हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 01 जून, 2024 को लू की स्थिति की संभावना है. लू के प्रभाव में कमी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी और डिहाईड्रेशन से बचने की सलाह दी है. बढ़ते तापमान के कारण, हर उम्र के लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी होने और लू लगने की बहुत अधिक संभावना होती है. बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए बड़ी चिंता का विषय है.