शानदार अभिनेता परेश रावल अपने बेहतरीन वन-लाइनर्स, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी फिल्मों के ज़रिए हमें अनगिनत, अविस्मरणीय, सुखद यादें दी हैं।
परेश रावल अपनी संवाद अदायगी में ऐसी विशिष्टता बुनते हैं कि उनके पात्र आकर्षक बन जाते हैं और अमिट छाप छोड़ जाते हैं।उन्हें स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए बहुत खुशी की बात है। उनकी फिल्में और उनके संवाद हमेशा लोकप्रिय होते हैं और हमेशा के लिए यादों में बस जाते हैं।
अब तक परेश रावल 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने ना केवल विलेन का रोल बखूबी निभाया बल्कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें और ऐसे ही 10 मजेदार डायलॉग बताते हैं जिन्हें सुनकर दर्शक आज भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. परेश रावल को सही पहचान फिल्म ‘नाम’ से मिली. परेश ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक के तौर पर स्थापित कर दिया था.फिल्म ‘हेराफेरी’ में परेश रावल पहली बार हास्य भूमिका में दिखें. इस फिल्म की अपार सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक से कॉमेडी का बादशाह बना दिया. उसके बाद परेश रावल कई कॉमेडी फिल्मों जैसे हंगामा , फिर हेरा फेरी , हेरा फेरी 3 , वेलकम और गोलमाल में नज़र आए और अपने बेहतरीन अभिनय की छाप दर्शकों पर छोड़ी.
- अरे बाबा गलत नंबर है तो उठती काइको है रे? – फिर हेरा फेरी
- एक बार अगर मेरा दिमाग गरम हो गया ना… तो ठंडा भी फटाफट हो जाता है – आवारा पागल दीवाना
- पहले मुझे ये समझ की… इसको समझना क्या है- हेरा फेरी
- नाप का क्या करना रे…नाप में तेरेको भेजता है ना बाद में…पहले तू कपड़े तो सिलके भेज! – हेरा फेरी
- उठा ले रे बाबा, मेरे को नहीं, इन दोनो को उठा ले- हेरा फेरी
- मैं तेजा हूं, क्योंकि मेरा नाम भी तेजा है- अंदाज़ अपना अपना
- कौवा कितना भी वॉशिंग मशीन में नहाए…बगुला नहीं बनता- हंगामा
- राम राम! ये पत्नी है कि पनौती है- हंगामा
- खींचे हुए कान से मिला हुआ ज्ञान… हमेशा याद रहता है – राजा नटवरलाल
- आप लोगों को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा… लेकिन भेजे में भेजा ही नहीं भेजा – तैयार
- केरल के करेले से बरेली की बर्फी बनता जा रहा है तू – हिम्मतवाला
- वह खड़ा था गांधी की तरह, पर झड़ गया आंधी की तरह और आपके आदमी गिर गए माचिस के कंडी की तरह! – हिम्मतवाला
- मुर्गी चुराई कसाई से… और खबर फेंकी डकार से – मेरे बाप पहले आप
- चालीस साल की शादी शुदा जिंदगी के बाद भगवान, पति पत्नी को सिर्फ गोली मार सकता है, सीटी नहीं – गोलमाल: फन अनलिमिटेड