रायगढ़। CG NEWS : जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जहर सेवन के बाद इलाज के लिए पहुंचे युवक को प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है जहां अपनी प्रेमिका के लगातार दबाव बनाने से परेशान युवक ने जहर सेवन कर लिया था। परिजनों ने मृतक के प्रेमिका पर आरोप लगाया है वहीं मृतक के जेब में सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के आरमुड़ा निवासी सुशील भूमिया पिता लालकुमार भूमिया उम्र 27 वर्ष कुछ साल से एनटीपीसी में नौकरी करता था। इस दौरान उसको एक युवती से प्रेम हो गया, जिससे कुछ दिनों तक दोनों के बीच अच्छी बातचीत होती रही। इस दौरान सुशील की शादी उसके घर वालों ने तय कर दी, जब इस बात की जानकारी सुशील की प्रेमिका युवती को लगी तब उसने पुसौर थाने में जाकर सुशील के खिलाफ दैहिक शोषण का अपराध दर्ज करवा दिया। हालांकि जब सुशील को थाना लाया गया तब सुशील ने अपनी प्रेमिका को मनाते हुए उसी से शादी करने की बात में सहमति जताई और मामला रफा दफा करके दोनों अपने घर चले गए। उस घटना के बाद गांव में पंचायत बैठी और उसमें फैसला हुआ कि युवक युवती कोर्ट मैरिज करेंगे। जिसके बाद से सुशील परेशान था। इस बीच बुधवार को सुबह 10 बजे सुशील एनटीपीसी से काम करके घर लौटा तो अपने कमरे में जाकर सो गया। शाम करीब तीन बजे जब उसकी चाची उसे जगाने गई तो उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और बेहाश हो गया, कुछ ही देर बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा। ऐसे में परिजन ने उसे उपचार के लिए पुसौर अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रायगढ़ रेफर कर दिया। जिसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
गौरतलब हो कि जब सुशील को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो पुलिस द्वारा उसकी जेब की तलाशी ली गई तो उसके जेब से एक सुसाइट नोट मिला है। जिससे खुदकुशी की कारणों का उल्लेख किया है। साथ ही परिजनों का आरोप है कि उक्त युवती सुशील को हमेशा रुपए की मांग करती थी, जिसको लेकर वह तनाव में रहता था और उसी के चलते खुदकुशी किया है।