बिलासपुर। CG VIDEO : जिले के तखतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बीजा में जमीन विवाद को लेकर गांव के कोटवार में आदिवासी महिलाओं पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है।
दरअसल ग्राम पंचायत बीजा निवासी मनीराम गोड़ का परिवार ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी जमीन में खेती का कार्य करता है और पिछले 70, 80 साल से उसका परिवार इसी पर निर्भर है, लेकिन गांव के कोटवार वीरेंद्र रजक द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, उसके बाद आज दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया और देखते-देखते यह विवाद जानलेवा हो गया। इलाज के लिए महिलाओं को बिलासपुर लेकर पहुंचे मनीराम गोड़ ने बताया कि, कोटवार वीरेंद्र रजक द्वारा लंबे समय से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी और 28 मई को तहसीलदार और पटवारी आने वाले थे, लेकिन वह किसी कारणवश नहीं पहुंचे, इसके बाद आज गुरूवार की सुबह करीब दस बजे ग्राम का कोटवार वीरेंद्र रजक आया और खेत को जबरदस्ती जोतने लगा। जिसे देखकर मनीराम का परिवार उसे मना करने मौके पर पहुंचे, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया और कोटवार पक्ष के लोगों ने महिलाओं की पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान पटवारी ने ट्रैक्टर से महिलाओं को कुचलने की कोशिश भी की। घटना में आदिवासी महिलाएं ट्रैक्टर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पूरे मामले में तखतपुर पुलिस में वीरेंद्र रजक के खिलाफ हत्या की कोशिका का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
आप देखें हैरान कर देने वाला वीडियो