रायपुर – राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लगातार दूसरे दिन ग्रीष्म लहर चली है. पारा 45 डिग्री से अधिक रहा.भीषण गर्मी के कारण लोग दिन ही नहीं रात में भी हलाकान होते रहे. राजधानी में तापमान आधी रात तक 35 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि 31 मई तक मौसम शुष्क रहेगा और राजधानीवासियों को अभी दो दिन और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 24 घंटे में केरल में पहुंचने के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनने की संभावना है. राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह 9 बजे तक बादल छाए रहे. इससे लोगों के मन में गर्मी से राहत की उम्मीद बंधी लेकिन 10 बजे के बाद चटक धूप निकल आयी.साढ़े 11 बजे तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. दोपहर होते सूरज की तपन बढ़ गई. बीच-बीच में आसमान में बादल छाते रहे लेकिन तापमान में कमी नहीं आई.
राजस्थान से गर्म हवा आ रही
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान से गर्म हवा आ रही है, जिसके कारण तापमान में वृद्धि हुई है.पेंड्रारोड में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 42 डिग्री सेल्सियस, नारायणपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा का कहना है कि एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश से पश्चिम बांग्लादेश तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके कारण बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे.