मंडला। MP News : प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज के मापदंडों की लिस्ट में कई कॉलेज अनफिट पाए गए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनफिट पाए गए सभी कॉलेजों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज को अनफिट पाया गया है और उनकी मान्यता निरस्त की गई है. जिसमे मंडला जिले के 2 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी गईं है. जिसमे केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग मण्डला की मान्यता रद्द कर दी गई.
बताया गया कि इन कॉलेजों में छात्रों के एडमिशन शिक्षक लेब बिल्डिंग, छात्रवृत्ति, हॉस्टल के साथ छात्रों का प्रशिक्षण केन्द्र सहित अन्य विषयों की जांच सीबीआई टीम ने की थी. अधिकांश कॉलेजों के पास न तो खुद का भवन है और न ही शिक्षक यहां तक की इनके पास ढंग की लेब भी नही है. वहीं यहां पर एडमिशन लेने वाले छात्र आपने आपको ठगा महसूस करते थे. कुल मिलाकर कॉलेज संचालक फर्जी डिग्री बांट रहे थे.