आगर मालवा। MP NEWS : आज जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में राजगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्ट्रांग रूम में रखी EVM मशीनों के फुटेज कंट्रोल रूम मे लगी एसईडी पर देखे व कंट्रोल रूम का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की व्यवस्था अच्छी है मैं इस व्यवस्था से संतुष्ट हूं।
साथ ही उन्होंने कहा कि बस यही उम्मीद है कि यहां पर बिजली नहीं जाना चाहिए। वहीं जब उनसे नर्सिंग कॉलेजों पर हुई कार्रवाई के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री इसमें लिप्त है। सिर्फ पैसे लेकर नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दे दी गई जिसमे कई अनियमित्ता देखी जा रही है।