प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार (28 मई) को एक इंटव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रिचर्ड एटनबरो की 1982 की फिल्म गांधी बनने तक दुनिया को महात्मा गांधी के बारें ज्यादा पता नहीं था. अब कांग्रेस ने पीएम की इस टिप्पणी की आलोचना की है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पता नहीं निवर्तमान प्रधानमंत्री कौन सी दुनिया में रहते हैं, जहां 1982 से पहले महात्मा गांधी दुनिया भर में नहीं माने जाते थे. यदि किसी ने महात्मा की विरासत को नष्ट किया है तो वह स्वयं निवर्तमान प्रधानमंत्री ही हैं. वाराणसी, दिल्ली और अहमदाबाद में उनकी ही सरकार ने गांधीवादी संस्थाओं को नष्ट किया है. यही आरएसएस कार्यकर्ताओं की पहचान होती है कि वे महात्मा गांधी के राष्ट्रवाद को नहीं जानते. उनकी विचारधारा ने जो माहौल बनाया था, उसी वजह से नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या की.
गांधी पर फिल्म बनने के बाद दुनिया ने उन्हें जाना- पीएम
इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया, “महात्मा गांधी दुनिया की एक महान आत्मा थे. क्या यह हमारी जिम्मेदारी नहीं थी कि इन 75 सालों में हम दुनिया को महात्मा गांधी के बारे में बताएं? कोई भी उनके बारे में नहीं जानता था. मुझे माफ करें, लेकिन दुनिया में पहली बार उनके बारे में जिज्ञासा तब पैदा हुई जब गांधी फिल्म बनी थी.”
https://x.com/RahulGandhi/status/1795768872269926794