रायपुर। RAIPUR NEWS : वर्तमान में नौतपा की जबरदस्त तपिष के दौरान गर्मी से सभी प्राणियों को हो रही असुविधा का ध्यान में रखकर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डो में गौमाता, नंदी आदि पषुओ सहित पक्षियों की सहज प्यास बुझाने नगर निगम के महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों के नेतृत्व में एवं पहल पर स्वयं सेवी संस्थाओ, सामाजिक संगठनों की सहभागिता से कोटना रखवाने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में 10 स्थानों पर पषु पक्षियों की गर्मियों में सहजता व सरलता से प्यास बुझाने कोटना वार्डो के जनप्रतिनिधि पार्षदों के नेतृत्व एवं पहल पर सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवको के साथ मिलकर शीघ्र रखवाये जाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि शहर में कोई भी पषु पक्षी तेज गर्मी के दौरान कदापि प्यासा न रहे ।
इसके तहत राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर , सभापति प्रमोद दुबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद सरिता वर्मा, शहीद बिग्रेडियर उस्मान वार्ड के पार्षद चंद्रपाल धनगर ने वार्ड एवं भाठागांव क्षेत्र मे पषु पक्षियों को जल उपलब्ध करवाने नागरिको एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोटना रखवाया एवं उसमें पाईप से पानी भरकर रखा । महापौर, सभापति, जलकार्य विभाग अध्यक्ष, पार्षद, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवको द्वारा कोटना रखवाये जाने के तत्काल पष्चात गौ माता व नंदी ने वहां पहुंचकर कोटना से जल ग्रहण किया।