सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर डायरेक्ट भर्ती शुरू की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए चुने गए योग्य उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 10,000 से 15,000 रुपये दिए जाएंगे।
योग्यता क्या है?
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए यंग उम्मीदवार के पास कंप्यूटर नॉलेज के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी, बीई, बीसीए या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के पास ग्रामीण बैंक में कम से कम तीन साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा क्या है?
इन पदों के लिए उम्मीदवार की रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की अधिकतम उम्र सीमा 64 साल है, वहीं यंग उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है.
कैसे करें अप्लाई?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद Central Bank Bharti 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.