कांकेर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ते ही जा रहा है, वहीं आए दिन लू की चपेट में आने से लोग अपनी जान गवा रहे है, वहीं प्रदेश के कांकेर जिले में आज शनिवार को लू लगने से पहली मौत हुई है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लू लगने से ट्रक ड्राइवर निसार अहमद उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी का इलाज चारामा अस्पताल में चल रहा था, जहाँ आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक निसार विशाखापट्टनम से डामर लेकर चारामा के कहाडगोंदी आ रहा था, तभी चारामा पहुंचने के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। सीएमओ अविनाश खरे ने लू से मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा कि मृतक के शरीर का तापमान 106 डिग्री था।