आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2024 का वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले के जरिए अपने संयोजन को तलाशने के लिए उतरी हैं।
भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने 53 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए। उप-कप्तान इस मैच में नाबाद रहे।भारत का चौथा और पांचवां विकेट क्रमश: शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा। इस मैच में दुबे ने 14 और सूर्या ने 31 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। 18.4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 168/5 है।भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ऋषभ पंत दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है। वह 53 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 106/3 है।
रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट
भारत का दूसरा विकेट 59 के स्कोर पर लगा। महमुदुल्लाह ने रोहित शर्मा को आउट किया। कप्तान इस मैच में 23 रन बनाकर लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 73/2 है।
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश : लिट्टन दास, सौम्य सरकार, नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली (विकेट कीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम।