7वें चरण के लिए 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं. आज लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा की बची हुई 42 विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. सातवें चरण में करीब 4.82 करोड़ महिलाएं, 5.24 करोड़ पुरुष और 3,574 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. सभी को मिलाकर 10.6 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं सातवें और आखिरी चरण में 57 लोकसभा सीटों पर कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. 19 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान आज शाम 5 बजे के बाद समाप्त हो जाएगा
सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी चरण की मतगणना 4 जून को होगी. इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.58% मतदान
लोकसभा चुनाव का 7 वें चरण में सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.58% मतदान
नालंदा 9.17
पटना साहिब 10.76
पाटलिपुत्र 12.39
बक्सर 8.32
सासाराम 11.18
आरा 9.32
काराकाट11.75
जहानाबाद 12.21
नालंदा 9.17