जबलपुर | MP NEWS: नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल में डीन कार्यालय के पास शाम के वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से ही 108 एंबुलेंस में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एंबुलेंस को अपने आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने की वजह से यह आग लगी हुई है।
हालांकि नगर निगम फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की आग पर काबू पा लिया है सबसे हैरानी की बात तय है कि मेडिकल में आज ही आग से निपटने के लिए मॉकडील की गई थी परंतु एंबुलेंस में जब आग लगी तो मेडिकल के कर्मचारी और आग को बुझाने पर नाकाम साबित हुए। इस घटना के बाद मेडिकल परिसर में एक चर्चा जोरों पर है कि जब एंबुलेंस की आग कर्मचारी नहीं बुझ पाए तो किस बात की माक डेल की गई थी।