Opinion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि मोदी जी की कार्यशैली और नीतियों को जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त है। प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’, ‘स्वच्छ भारत मिशन’, और ‘मेक इन इंडिया’ प्रमुख हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य भारत को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना है। 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम अब बेहद नज़दीक हैं. जून 4 वो दिन हैं जिसे लेकर सिर्फ क़्वेशन ही क़्वेशन हैं की आखिरकार अब की बार किसकी सरकार फ़िलहाल ये तो 4 जून को ही स्पष्ट होगा। लेकिन आइये जानते हैं की पीएम मोदी की की-क्या योजनाएं जिन्होंने देश की तस्वीरें बदल हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनकी और तरक्की के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी. पैसे के कारण जो परिवार अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते थे, खास तौर पर लड़कियों को, उनकी चिंता दूर करने के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई. इसमें निवेश कर बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे के पैसे जोड़ सकते हैं.
उज्ज्वला योजना
मई 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक प्रमुख योजना के रूप में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की थी. सरकार का मानना है कि पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन के उपयोग से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है.
पीएम किसान सम्मान निधि
छोटे और सीमांत किसान परिवारों (जिनके पास दो हेक्टेयर तक जमीन है) को इस योजना का लाभ मिलता है. योजना के तहत सरकार किसान परिवारों को सालाना छह हजार रुपये देती है. ये राशि तीन किश्तों में दी जाती है.
आयुष्मान भारत
23 सितंबर 2018 को लॉन्च की गई आयुष्मान भारत एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसके तहत गरीब वर्ग के एक परिवार को पांच लाख रुपये तक का बीमा दिया जाता है. इसका मकसद है कि बीपीएल कार्ड धारक गरीबों को मुफ्त इलाज मिल सके. देशभर में ऐसे बीपीएल कार्ड धारक गरीब परिवारों की संख्या करीब 10 करोड़ है, जबकि 50 करोड़ लोग इसका फायदा उठा सकेंगे.
स्वच्छ भारत मिशन
सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को अक्टूबर 2021 को पांच साल की अवधि के लिए शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य शहरी भारत को कचरा मुक्त बनाना और ओडीएफ से आगे बढ़ना था.
प्रधानमंत्री आवास योजना
यह योजना शहरी तथा ग्रामीण लोगों के लिए है. इसके तहत जिन लोगों के पास कच्चे मकान हैं, जिनके पास छत नहीं हैं, वो पीएम आवास योजना के तहत घर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत गरीबों को मकान बनवाने के लिए राशि दी जाती है. इसके अलावा कम आय वाले लोगों को होम लोन में भी सब्सिडी दी जाती है.
हर घर नल योजना
साल 2019 के बजट में वित्त मंत्री ने इस योजना का एलान किया था. योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है. इसके अंतर्गत साल 2030 तक प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे अब साल 2024 तक कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
इस योजना का मुख्य फोकस बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों के गरीब लोगों को बिजली उपलब्ध कराना है. सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गई थी. इस योजना के तहत जिन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, उन्हें बिजली का कनेक्शन सिर्फ 500 रुपये के शुल्क पर मिलता है. ऐसे लोग यह 500 रुपये भी दस आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं.प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल 2015 को ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आठ साल पूरे हो चुके हैं. इसके तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. ये लोन पर्सनल बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा बिजनेस बढ़ाने के लिए भी इस योजना के तहत लोन की सुविधा दी जाती है.