गरियाबंद में भीषण गर्मी का सितम लगातार सातवें दिन भी जारी है। लू के थपेड़ों और तेज धूप की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिन के समय सड़कें सुनसान है। जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकले लोग तेज धूप से बचने के लिए छांव ढूंढते और शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर नजर आ रहे हैं। ग्रैंड न्यूज़ की टीम गर्मी के असर की पड़ताल करने जब फील्ड में निकली तो इस कड़ी धूप में मजदूरी कर रहे हैं मजदूरों पर ध्यान गया। 44- 45 डिग्री के तापमान में धूप में काम कर रहे है साथ ही इस भीषण गर्मी में एक व्यक्ति ऐसा भी जो इन मजदूरो के लिए गमछा बाटता हुआ दिखा नाम है इमरान मेमन पर ज़िलेवासी इन्हें प्यार से इम्मू दिलेर भाई जान के नाम से पुकारते है इम्मू अपने मोपेड पर गरियाबंद के विभिन्न जगहों पर आज देखे गए परागांव रोड पर घर बना रहे मजदूरो को गमछा बाटा उन्हें छाछ पिलाया फिर वे नया तालाब रोड पर ट्रेक्टर से इट ख़ाली कर रहे मजदूरो के पास गए और उन्हें भी गमछा और छाछ वितरण कियाउसके बाद मुक्ति धाम में कार्य कर रहे मजदूरो को गमछा वितरण कर इम्मू अपने नए पड़ाव की ओर निकल पड़ा,
इमरान को इम्मू दिलेर भाईजान क्यू कहते है लोग
इमरान हर वर्ष तिरंगा बाँटता है वही जाड़े की मौसम में ज़रूरतमंदो को गरम कपड़े बाँटता है कोरोना काल में जब लोग अपने घर से निकलने से घबराते थे उस विषम परिस्थिति में भी इमरान बस्ती के कई लोगो के घर राशन पहुँचाने का काम करते हम सबने उन्हें देखा है, शायद यही वजह जिसके कारण नगरवासियों में उन्हें इमरान मेमन से इम्मू दिलेर भाईजान का ख़िताब दिया है,
इम्मू ने कहा मैं क्या करता हूँ किसे क्या भेट करता हूँ लोगो मेरे बारे में अच्छा बुरा क्या कहते हैं मेरे बारे में अपनी क्या राय बनाते है शहर में क्या बात होती है इससे मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता मैं तो बस इतना जानता हूँ अपने ख़ुशी के लिए तो हर कोई जीता है पर दूसरो को ख़ुशी देकर उनकी ख़ुशी में शामिल होने पर जो ख़ुशिया मिलती है उस क्षण का कोई मोल नही जब कोई बुजुर्ग या ज़रूरतमंद मेरे सर पर हाथ रखता है मुझे मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी मिलती है
समस्त ठेकदार इंजीनियर से एक विनम्र निवेदन करता हूँ भीषण गर्मी के चलते मजदूरो को दोपहर के वक़्त दो से तीन घंटे आराम करने की छुट्टी ज़रूर दे
मैं अपने सभी गरियाबंद वसीयो और समस्त ठेकेदार इंजीनियर को एक छोटा सा अपील करता हूँ नौटपा और लू 44 डिग्री की तेज तपन में कुछ देर उन्हें आराम दिया जाए और साथ ही उनके आराम करने के लिए ग्रीन नेट और ठंडे पानी का प्रबंध अवश्य करे, मजदूरों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके लिए क्या ठंड क्या गर्मी और बरसात रोजी रोटी कमाने के लिए काम तो करना ही पड़ता है।
किसी के चेहरे की मुस्कान बनिए आपको अच्छा लगेगा- इम्मू दिलेर भाईजान
गरियाबंद वसीयो से कहना चाहता हूँ ज़रूरतमंदो की सेवा करते रहे ये अपकों दिल से ख़ुशी और दुआ देंगे आज भी हमारे आसपास ऐसे कई लोग है जो जिनके ख़ुशियो में हमे शामिल होने की ज़रूरत है ये छोटी छोटी चीजें बहुत माएने रखती है किसी के साथ अच्छा कर के देखिए आपको भी अच्छा लगेगा