मनोज श्रीवास्तव. कोरिया | Water crisis: कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा इतनी भीषण गर्मी में जहां घर से भी निकालना मोहताज हो रहा है वही वार्ड नं 9 के घुटरी दफाई में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। यहां बीते 3 दिनों से नगर पालिका की पानी सप्लाई व्यवस्था ठप पड़ी है। एक तरफ नौतपा गर्मी तो दूसरी ओर पानी के एक-एक बूंद के लिए तरसते वार्ड के वासी ऐसे में महिलाएं कुंआ और ढोढ़ी से पानी लाने काे हो रहे है ।
जहां नौतपा की गर्मी से लोग हो रहे हैं परेशान लेकिन ऐसा क्या कारण है कि नगर पालिका वार्ड के वाशियो को पानी मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है.
वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका के टैंकरों से भी जो पानी दिया जाता है ओ भी पानी गंदा रहता है गंदे पानी की सप्लाई ही की जाती है जिस पानी को जानवर तक नहीं पी सकते हैं। उस टैंकर का पानी को लेकर वार्डवासी अपने बर्तन में भरकर नगर पालिका के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। घुटरी दफाई में दो कुंआ हैं जहां से वार्डवासियों को पानी लाना पड़ रहा है।
वार्ड की महिलाओ ने बताया कि नगर पालिका से दिनभर में 15 मिनट भी पानी सप्लाई नही की जाती है। पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आने के कारण भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।
जहा आपको बता दें कि कोरिया जिले के चरचा कॉलरी के वार्ड नं 9 में हर साल भिसड गर्मी बढ़ते ही जल संकट बढ़ जाता हैै। यहां लोग पानी, बिजली को लेकर आएदिन परेशान रहते हैं। मामले में वार्ड पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी नगर के लोगों की समस्या को रुबरु तक नहीं कर पा रहे हैं जिससे स्थानीय लोग में आक्रोश भरा हुआ हैं। वार्ड के गहरे कुंए में पंप लगाकर व बाल्टी के माध्यम से महिलाओं की टोली पानी भरने को मजबूर हैं। पानी लेने के लिए छोटे बच्चे भी अपने परिजनों के साथ जाते हैं। मामले में नगर पालिका सीएमओ एनआर रत्नेश से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाह लेकिन फोन की कई घंटी जाने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया गया। वहीं कार्यालय में भी नहीं रहे। वार्डवासियों ने कहा कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ऐसे अधिकारी के ऊपर जो प्रशासन के पद में बैठकर लोगों के हित में काम करना होता है उसे काम को अनदेखा करके आराम की नींद फरमा रहे हैं इन पर क्या कार्रवाई होती है क्या इनको इनके पद से निलंबित किया जा सकता है यह प्रश्न है
वार्ड की महिलाओं ने बताया कि एक-एक बूंद के पानी के लिए हम लोग तरस रहे हैं हम लोगों को पानी नहीं मिलता है सरकार हम लोग के लिए कम से कम हैंड पंप खुदवा दे जिससे हम लोग पानी के लिए तरसना ना पड़े छोटे-छोटे बच्चे तक पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते हैं खाने पीने कपड़े धोने के लिए कितना परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिस प्रकार से वार्ड में पानी की परेशानी है उसको लेकर महिलाओं ने बताया कि हम लोग पानी के लिए कुआं आते हैं जो गंदा पानी है इसको ले जाकर पानी को पीते हैं इसे खाना पकाते हैं जिससे हमारे बच्चे और हम बीमार पड़ जाते हैं फिर से इलाज करने जाते हैं फिर दो दिन बाद फिर उसी पानी को पीना पड़ता है और उसे पानी को पीकर बीमार पड़ जाते हैं पार्षद से इसके बारे में कितने बार बोला गया लेकिन पार्षद का कहना एक ही रहता है कि आज पानी खुलेगा जब पानी खुलता है तो मुश्किल से एक या दो-तीन बाल्टी ही मिल पाता है उसका बंद कर देते हैं इतनी गर्मी में कैसे काम चलेगा एक दो बाल्टी से आज भी गंदा पानी पीने को हम लोग मजबूर हैं और इस बीमारी का आए दिन हम लोगों को सामना करना पड़ता रहता है