BIG BREAKING : देश के कई राज्यों में गर्मी के कहर से लोग परेशान है। वही हीट वेव से बहुत से लोगों की मौत होने की भी खबर आई है। इसी बीच उप्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि अगर किसी व्यक्ति की लू से मौत होती है तो राज्य सरकार परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देगी।
इन्हें भी पढ़ें : Heatwave:भीषण गर्मी और लू…कहीं हृदय के लिए न बढ़ा दे दिक्कत, डॉक्टर से जानिए इसके जोखिम और बचाव
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ने के कारण आमजन, पशुधन तथा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करे और गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए।
यूपी सरकार ने कहा है कि किसी व्यक्ति की मौत लू से होती है तो मृतक के परिजनों को इलाके के SDM, तहसीलदार, लेखपाल को मृत व्यक्ति की सूजना देनी होगी। इसके साथ ही मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम भी कराना होगा। राजस्व विभाग पोस्टमार्टम कराने के बाद इसकी रिपोर्ट जिले के जिलाधिकारी को भेजेगा। राजस्व विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन संबंधित राशि जारी करेगा।