बस्तर | CG Exit Poll 2024: कहा जाता हैं की सत्ता की कुर्सी बस्तर से होके गुजरती हैं. इसी कड़ी में देश के 18वीं लोकसभा का सात चरणों का चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार हैं. चारों तरफ नतीजों को लेकर उथल-पुथल जारी हैं. वहीँ सभी एजेंसियों के अब एग्जिट पोल भी सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस-भाजपा दोनों के लिए छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण रही है। इस सीट पर मोदी और राहुल दोनों ने चुनावी आमसभा को संबोधित किया है। मोदी ने 8 अप्रैल को बस्तर के ग्राम छोटे आमाबल में और राहुल ने 13 अप्रैल को जगदलपुर से 18 किलोमीटर दूर बस्तर विकासखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया था। इसके अलावा पीएम ने जांजगीर-चांपा लोकसभा के सक्ती, महासमुंद लोकसभा के धमतरी और सरगुजा लोकसभा सीट के अंबिकापुर में भी चुनावी सभा को संबोधित किया था। वहीं राहुल गांधी ने बिलासपुर लोकसभा सीट के साकरी में आमसभा की थी।
4 जून को आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि बीजेपी तो पहले ही वहीं 11 सीटों के जीतने की बात कह रही है। वहीं एग्जिट पोल के परिणाम भी उनके पक्ष में है। हालांकि अंतिम परिणाम तो 4 जून को ही सामने आएंगे। इसके बाद ही पता चल पाएगा एग्जिट पोल के नतीजे कहां तक सही है।