सत्यजीत घोष, रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ में कल आंधी तूफान बरसात के कारण बिजली विभाग के कई खंबे उखड़ गए। कई जगह तार टूट गए जिससे कि बिजली लगभग 20 घंटे से अधिक बाधित रही। जिसे लेकर जोन 2 के स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और सैकड़ो की संख्या में लोगों ने बिजली ऑफिस पहुंचकर घेराव करते हुए चक्का जाम कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगी तत्काल मौके पर एसडीएम तहसीलदार और नगर को कॉल पहुंचे लोगों को समझाइस देकर चक्का जाम समाप्त करवाया गया।
कल देर शाम रायगढ़ में जबरदस्त आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। जिससे कि दर्जनों बड़े-बड़े पेड़ बिजली के तारों पर आ गिरे। कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ कर फेंका गए। जिससे लगभग 20 से 22 घंटे तक शहर की बिजली बाधित रही। जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और सैकड़ो की संख्या में लोग बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे और घेराव करते हुए चक्का जाम कर दिया। लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा। उचित आश्वासन और संबंधित अधिकारियों से बातचीत नहीं होने के कारण लोगों में काफी नाराजगी थी।
जैसे ही चक्का जाम की सूचना जिला प्रशासन को लगी तत्काल मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और नगर कोतवाल पहुंचे। काफी घंटे तक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की समझाइस पर स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। अंततः काफी मान मनोउवल के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल रात से पूरी टीम सभी जगह पर कार्य कर रही है। एक-एक जगह का धीरे-धीरे करके फॉल्ट बनाया जा रहा है और बिजली चालू की जा रही है। काफी ज्यादा नुकसान और एरिया बड़ा होने के कारण कुछ समय लग रहा है पर जल्दी बिजली सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।