महासमुंद | CG News: महासमुंद शहर से लगे ग्राम बिमचा के एक नए मकान में सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने साढ़े तीन लाख के अवैध अंग्रेजी शराब और नकली शराब के ढक्कन, नकली रेपर, खाली शराब को बोतल के साथ एक आरोपी प्रकाश चतुर्वेदी पिता प्रदीप चतुर्वेदी 21 साल को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपी पुलिस को देख कर फरार हो गए है जिनकी तलाश सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि महासमुंद आबकारी विभाग के नाक के नीचे यह अवैध सरकारी शराब का कारोबार चल था जिसकी खबर आबकारी को कानों कान नहीं हुई। आबकारी विभाग के जिला अधिकारी मीडिया को कोई भी जानकारी देने से बचते रहते हैं।
महासमुंद जिले के सरकारी शराब दुकानों में लगातार पानी मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत मिलते रहती है। इस पर आबकारी विभाग ने कभी संज्ञान नहीं लिया है।
हम आपको बता दें कि महासमुंद के कुछ शराब भट्ठियों में लगातार शराब की आपूर्ति की बात ग्राहकों की जा रही है। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की इस कार्रवाई ने आबकारी विभाग के मिलीभगत की पोल खोल कर रख दी है, के शहर और ग्रामीण इलाकों में किस तरह से मिलावटी शराब और नकली शराब बेचा जा रहा है। जिससे सरकारी अधिकारियों के जेब तो भर रही हैं लेकिन राज्य सरकार को लाखों करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।