रायगढ़। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवतपा के पहले दिन से ही सूर्य की तपिश से लोगो का हाल बेहाल हो गया था। सुबह से शाम तक लोग भीषण गर्मी और गर्म हवाओं की मार झेल रहे है। वहीं शनिवार की शाम रायगढ़ में मौसम में परिवर्तन होने से लोगों राहत मिली, लेकिन तेज आंधी तूफ़ान और अधड़ चलने से जगह जगह बिजली के खंबे और तार टूट गए, जिस वजह से रातभर सरिया क्षेत्र का पूरा इलाका अंधेरे के साय में रहा।
वहीँ विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण रविवार को नगर पंचायत सरिया में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। वार्ड क्रमांक दो में जनरेटर चलाकर पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। यहां के कीर्तन मंडल समिति ने पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनरेटर किराए में लेकर एक एचपी का ट्यूबवेल में कनेक्शन कर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। जिसके कारण प्रधान पारा सहित आसपास के वार्डों के लोग पानी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
बीती रात तेज अंधड़ के साथ बारिश होने के कारण नगर पंचायत सरिया भी इसकी चपेट में है। कई जगह पेड़ पौधे गिर गए हैं। साथ ही साथ विद्युत खंभा एवं तार भी जगह जगह टूट कर गिर गई है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से नगर में नल जल योजना भी ठप है । जिसके कारण प्रधान पारा कीर्तन मंडली समिति ने पानी की व्यवस्था करते हुए एक सामाजिक कार्य किया है। जिसको लेकर प्रधान पर सहित नगर के अन्य वार्डों में कीर्तन समिति की सराहना की जा रही है।