रायपुर। RAIPUR NEWS : शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा वाहन चालकों को सिग्नल पर खड़े होने के दौरान धूप से बचाव के लिए सिग्नल पर पंडाल लगाने के लिए किराया भंडार संचालकों से चर्चा किया गया, जिस पर रायपुर शहर के प्रमुख किराया भंडार संचालकों के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए रायपुर शहर के प्रमुख 5 चौक चौराहों में पंडाल लगाया गया है।
इन किराया भंडारों का योगदान
01. भारत किराया भंडार ( पारस जी ) के द्वारा तेलीबांधा चौक एवं तेलीबांधा थाना तिराहा।
02. शांति किराया भंडार (रानू जैन) के द्वारा पुलिस लाइन धमतरी गेट एवं
03. धीरेंद्र किराया भंडार ( हितेश जी ) के द्वारा जय स्तंभ चौक एवं बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक के सिग्नल प्वाइंटों पर पंडाल लगाया गया है।
पंडाल लगने से चौक के सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को कड़ी धूप से राहत मिली है, राहगीरों ने छाया उपलब्ध कराने के लिए यातायात पुलिस व किराया भंडार संचालकों का आभार व्यक्त किया है ।