रायपुर। RAIPUR : अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की अष्टसिद्धा एवं संस्कृति सिद्धा समिति द्वारा 8 जून को महेश नवमी पर्व पर साड़ी वॉकेथान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी के मार्गदर्शन में पीली साड़ी और लाल दुपट्टा में प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड सुनिश्चित किया गया है।
वही प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी एवं प्रदेश सचिव रूपा मुंदडा ने बताया की “संस्कृति का सम्मान, साड़ी में वॉकेथान का अभियान” नारा के तहत इस कार्यक्रम को सभी स्थानीय संगठन में आयोजित किया जा रहा है, वही आयोजन को यादगार बनाने हेतु महिलाओं से निवेदन किया गया है की वे विशेष कैरेक्टर जैसे की रानी लक्ष्मीबाई, सुषमा स्वराज, सरोजिनी नायडू, जीजाबाई बनकर वॉकेथान में पहुंचे जिससे इन महान हस्तियों की सुंदरता का बेहतर रूप से प्रदर्शन हो एवं एक जैसा ड्रेस कोड होने से आपसी सामंजस्य का संदेश पूरे देश में शानदार तरीके से पहुंचाया जा सके।